Ramnavami in Latehar: लातेहार में धूमधाम से निकली शोभायात्रा, आतिशबाजी के बीच जमकर झूमे राम भक्त - latehar news
लातेहारः रामनवमी को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. लातेहार जिला मुख्यालय में बुधवार की शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर राम धुन पर जमकर झूमे. इस दौरान पूजा समिति के द्वारा जमकर आतिशबाजी भी की गई. दरअसल कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होने के बाद लातेहार जिले में काफी दिनों के बाद इतनी धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. रामनवमी की पूर्व संध्या पर पारंपरिक रूप से भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. लातेहार महासमिति के अलावे महावीर मंदिर ठाकुरबारी रामनवमी पूजा समिति के द्वारा आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान शोभायात्रा में शामिल राम भक्त राम धुन पर जमकर झूमते रहे. वहीं पूजा और शोभा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात दिखे. किसी प्रकार की कोई अशांति नहीं फैले इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.