आदिवासी परंपराओं को बचाने के लिए रैली का आयोजन, धर्म परिवर्तन की वजह से हो रहा है पतन - रांची न्यूज
रांची: झारखंड में आदिवासियों के लगातार हो रहे धर्म परिवर्तन को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा रविवार को एक भव्य रैली का आयोजन किया गया(Rally organized to save tribal traditions). इस रैली में हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अरविंद उरांव ने बताया कि जिस प्रकार से वर्तमान में झारखंड के आदिवासियों की स्थिति बनी हुई है वह निश्चित रूप से चिंताजनक है. रैली में आदिवासी समुदाय के वरिष्ठ नेता करिया मुंडा सहित कई जन नेता शामिल हुए. आयोजन में सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि राज्य भर के विभिन्न जिलों से आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए थे. रैली में आए लोगों ने कहा कि झारखंड की पहचान आदिवासियों से है और यहां के आदिवासी ही अपनी परंपरा को भूल रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST