भ्रष्टाचार में लिप्ट लोगों के बयान का नहीं देना चाहिए तवज्जोः राजेश ठाकुर - Deoghar news
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का नेतृत्व करने देवघर पहुंचे झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रणधीर सिंह के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मे लिप्ट लोगों के बयान का तवज्जो नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि रणधीर सिंह के बयान को बहुत ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जितने घोटाले और घपले रघुवर सरकार में हुए हैं, रणधीर सिंह उसकी जांच की मांग करे. बता दें कि हेमंत सरकार ने पूर्व मंत्री और विधायक रणधीर सिंह पर आय से अधिक संपत्ति की जांच का आदेश दिया है, जिसपर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री इतने ही पाक साफ है तो अपने मंत्री और विधायक की जांच क्यों नहीं करवाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST