रांची में आधे घंटे की बारिश ने खोल दी नगर निगम की पोल, कांके रोड में पानी-पानी - रांची न्यूज
रांचीः राजधानी में शुक्रवार को आधे घंटे की झमाझम बारिश ने ही नगर निगम की सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है. लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से कांके रोड में कृषि भवन के सामने सड़क पर घुटना भर पानी जम गया है. जलजमाव के चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम ने नालियों की सफाई का दावा किया था, लेकिन लगता है कि कोई कमी रह गयी है जिस वजह से ऐसे हालात हो गए हैं. कांके रोड का जायजा लिया ईटीवी भारत संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST