मोदी जी चुनावी कैलकुलेशन के लिए नहीं देश के विकास के लिए काम करते हैं: रेल मंत्री - जमशेदपुर में अश्विनी वैष्णव
Published : Nov 21, 2023, 8:30 PM IST
Railway Minister Ashwini Vaishnav in Jamshedpur. जमशेदपुर:रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रायरंगपुर से रांची तक रेल मार्ग से सफर किया और इस दौरान थर्ड लाइन के काम का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा है कि स्विट्जरलैंड के जैसा भारत में रेल के विकास का काम किया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री चुनावी कैलकुलेशन के लिए नहीं बल्कि देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. स्पेशल ट्रेन में सफर के दौरान उन्होंने बताया कि पिछले 70 सालों में जो काम नहीं हुआ मोदी सरकार उस अधूरे काम को तेजी से कर रही है जिससे देश का विकास हो सके और जनता को सुविधा मिल सके. उन्होंने बताया कि रेल के जरिए देश के कोने-कोने तक जोड़ने का काम किया जा रहा है. 1300 स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत वर्ल्ड क्लास का बनाया जा रहा है और यह प्रयास है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित आदिवासी बहुल इलाके के स्टेशनों का कायाकल्प हो. रेल मंत्री ने बताया कि पिछले 9 साल में रेल की दुर्घटनाओं में कमी आई है. यात्री की सुरक्षा और रेल के सही परिचालन के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.