दिल्ली-नोएडा में बिक रहा झारखंड का अवैध बालू, रघुवर दास ने हेमंत के साथ योगी की पुलिस पर भी उठाए सवाल - Jharkhand news
रांची: झारखंड में मिशन 2024 की तैयारी में बीजेपी जुट गई है. सियासी गोलबंदी और मुद्दों को लेकर के जिस तरीके से हेमंत सरकार को घेरने में बीजेपी जुटी है, उसमें भ्रष्टाचार के मुद्दे को सबसे ऊपर रखा गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आरोप लगाया है कि हेमंत सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. बालू का ठेका 3 सालों से नहीं हुआ, लेकिन बालू का कारोबार झारखंड से लेकर दिल्ली और नोएडा तक फैला हुआ है. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या नोएडा में भी हेमंत सरकार की तूती बोलती है अगर नहीं तो झारखंड का बालू नोएडा में कैसे बिक रहा है और योगी आदित्यनाथ की पुलिस क्या कर रही है. नोएडा में योगी आदित्यनाथ कैसे अवैध बालू को जाने दे रहे हैं और या फिर झारखंड से कौन सा नजराना उत्तर प्रदेश की सरकार या पुलिस को मिल रहा है. ये सवाल इस लिए भी गंभीर है क्योंकि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ये आरोप लगा रहे हैं.