रघुवर वार: जब जब हेमंत सोरेन, कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है तब तब झारखंड हुआ शर्मसार - etv news
रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब जब राज्य में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद की सरकार रही है, तब तब भ्रष्टाचार चरम पर रहा है. 2007-08 में राज्य में क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपी हुई नहीं है. उस समय की सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और कई अधिकारी जेल गए थे. एक बार फिर राज्य की स्थिति वैसे ही बन गई है. रघुवर दास का इशारा रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की गिरफ्तारी की ओर था. उन्होंने मीडिया कर्मियों से आर्यभट्ट सभागार में बात करते हुए कहा कि आज भी परिस्थिति वैसी ही बनी हुई है, जिसमें अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने लगे हैं और कई अधिकारी आने वाले समय में जेल जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में पूरी तरह से डूबी हुई है, इसको लेकर हम लोग पहले से ही आवाज उठाते रहे हैं और अब तो जनता भी कहने लगी है कि 2019 में जो सरकार हेमंत सोरेन ने बनाई वह भ्रष्टाचारियों के लिए, भ्रष्टाचारियों के द्वारा और भ्रष्टाचार के लिए बनाई गई है. इसलिए जब जब हेमंत सोरेन, कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है तब तब झारखंड शर्मसार हुआ है.