जमशेदपुर में राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ, कहा- इस वक्त संयमित भाषा का इस्तेमाल करें लोग - राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा
Published : Jan 19, 2024, 1:30 PM IST
जमशेदपुर:राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ इनदिनों जमशेदपुर में हैं. उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के समय लोगों को संयम से रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोई भी किसी तरह की उत्तेजक टिप्पणी न करे. चाहे कोई भी कितना बड़े पद पर बैठा हो संयमित भाषा का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि एक लंबे काल खंड के बाद करोड़ों हिन्दुओं की इच्छा पूरी हो रही है. पुष्पेन्द्र जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित हिन्दू पीठ में आयोजित सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति जी के आरती में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शास्त्रों के हिसाब से कुछ चीजें ऊपर नीचे हो. लेकिन वर्तमान परिस्थिति ऐसी है कि कुछ लोग कुछ समय के लिए मौन व्रत धारण करें तो समाज के लिए भारत के लिए, राष्ट्र के लिए अच्छा होगा.