झारखंड

jharkhand

Puja pandal of Ranchi Gaadikhana being built on theme of Chandrayaan 3 success

ETV Bharat / videos

Navratri 2023: चंद्रयान-3 की सफलता की थीम पर होगा रांची के गाड़ीखाना का पूजा पंडाल, अंतरिक्ष का दिखेगा नजारा - रांची न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2023, 12:41 PM IST

रांची: शारदीय नवरात्र में रांची में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल अलग अलग थीम पर बनाये जा रहे हैं. इन्हीं में से एक पंडाल है गाड़ीखाना में शक्ति स्रोत संघ पूजा समिति द्वारा बनाये जाने वाला पूजा पंडाल. 20 लाख की लागत से बन रहे इस पूजा पंडाल में चांद पर भारत की सफलता को दिखाया गया है. इस पंडाल के अंदर प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को ऐसा प्रतीत होगा कि वह इसरो के लैब में प्रवेश कर रहे हैं. अंदर का नजारा अंतरिक्ष का होगा. जहां अलग अलग ग्रह और नक्षत्र का भी दीदार होगा. पूजा समिति की ओर से एक और खास आयोजन यह किया जा रहा है. 20 अक्टूबर को महाषष्ठी के दिन पंडाल का पट खोल दिया जाएगा. वहीं एचईसी के उन इंजीनियरों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने चंद्रयान 3 के लिए लांचिंग पैड बनाया था. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details