झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: एक महीने से सार्वजनिक शौचालय बंद, लोगों को हो रही परेशानी - रांची नगर निगम

By

Published : May 30, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

रांची में धुर्वा स्थित सुलभ शौचालय एक महीने से बंद है. रांची में सुलभ शौचालय सिर्फ दिखाने के लायक हो गए हैं क्योंकि शौचालय के अंदर किसी भी तरह की कोई सुविधा मौजूद नहीं है. कुछ ऐसी ही स्थिति राजधानी के धुर्वा गोल चक्कर के पास देखने को मिली. यहां बनाए गए सुलभ शौचालय में पिछले एक महीने से पानी नहीं है. सार्वजनिक शौचालय बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से शिकायत की जा रही है कि लेकिन नगर निगम के कर्मचारी टालमटोल कर रहे हैं. वहीं रांची नगर निगम के कर्मचारियों और सुलभ शौचालय को ठीक करने का जिम्मा लेने वाले ठेकेदार ने कहा कि तकनीकी खराबी होने के कारण सुलभ शौचालय नहीं बन पा रहा है. लेकिन ईटीवी भारत की टीम ने जब रिपोर्टिंग के माध्यम से लोगों की परेशानी को दिखाने की कोशिश की तो ठेकेदार ने कहा कि जल्द ही ये सुलभ शौचालय सुचारू रूप से चालू हो जाएगा. यहां बता दें कि एक महीने से शौचालय बंद पड़ा हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details