Koderma Distrct Topper: प्रिया सिंह बनीं जिला मैट्रिक टॉपर, हासिल किया 478 अंक - जैक रिजल्ट
कोडरमा: जैक ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. कोडरमा के जयनगर प्लस 2 उच्च विद्यालय की प्रिया सिंह मैट्रिक की जिला टॉपर घोषित की गई हैं. जयनगर की रहने वाली प्रिया सिंह को कुल 478 अंक प्राप्त हुए हैं और प्रिया 95.60 प्रतिशत अंक लाकर पूरे कोडरमा जिले में टॉप किया है. प्रिया सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को दिया है. प्रिया सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि उसने परीक्षा को लेकर जोर-शोर से तैयारी की थी और वह हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी. प्रिया ने बताया कि उसकी पढ़ाई में उसके घर वाले पूरा सहयोग करते थे. प्रिया ने बताया कि वह आगे मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती हैं और डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं. प्रिया ने बताया कि लक्ष्य हासिल करने के लिए मेहनत तो करना ही पड़ता है और वह अपने मेहनत के बल पर ही लक्ष्य को हासिल करने में सफलता पाई है. प्रिया ने बताया कि जब वह हिम्मत खोने लगती थी तो उसके स्कूल के शिक्षक और परिवार वाले उसको हिम्मत देते थे और उसको परीक्षा में टॉप का लक्ष्य हासिल करने के लिए मोटिवेट करते थे. ईटीवी भारत प्रिया के हौसले और जज्बे को सलाम करता है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.