प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी पहुंचे देवघर बाबा मंदिर, पीएम के लिए लंबे शासन के लिए की प्रार्थना - Jharkhand news
देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी, सोनल बेन मोदी और दिल्ली के राष्ट्रीय समाज सेवक रजनीश गुप्ता शनिवार को देवघर पहुंचे (Prahlad Modi reached Deoghar Baba Mandir). देवघर एयरपोर्ट पर तैलिक वैश्य समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट से प्रह्लाद मोदी सीधे बाबा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने तीर्थपुरोहित की मदद से पूजा अर्चना की. पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन लंबा चले इसके लिए उन्होंने प्रार्थना की है. इसके बाद वे पूरा मोड़ स्थित एक निजी आवास में पहुंचे जहां उन्होंने थोड़ी देर विश्राम किया. आराम करने के बाद प्रह्लाद मोदी ने दिल्ली से आए राष्ट्रीय सामाजिक सेवक रजनीश गुप्ता महेशमारा स्थित तैलिक समाज की धर्मशाला में समाज के लोगों से मुलाकाती की और समारोह में शामिल हुए. फिर गिरिडीह के लिए रवाना हो गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST
TAGGED:
देवघर एयरपोर्ट