झारखंड

jharkhand

Rise in price of tomatoes

ETV Bharat / videos

Tomato Price: रांची में भी टमाटर ने लगाई सेंचुरी, बिना टमाटर खरीदे ही बाजार से लौट रहे लोग - रांची न्यूज

By

Published : Jun 27, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 7:26 PM IST

रांची: राजधानी रांची में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. रांची के बाजारों में टमाटर की कीमत मंगलवार को 80 से 100 रुपए प्रति किलो हो गया. टमाटर के दाम में अचानक बढ़ोतरी के बाद ईटीवी भारत ने रांची के सब्जी मंडी का जायजा लिया. लोग यहां पर टमाटर महज दो सौ से ढाई सौ ग्राम की मात्रा में खरीद रहे हैं. टमाटर खरीदने पहुंचे लोगों ने बताया कि झारखंड के लोकल टमाटर की कीमत 60 से 65 रुपए प्रति किलो है तो वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले टमाटर की कीमत 90 से 100 रुपये प्रति किलो तक हो गई है. जिस वजह से आम लोग कम मात्रा में टमाटर खरीदने को मजबूर हैं. वहीं कई लोगों ने बताया कि जिनकी आमदनी कम है वह बिना टमाटर खरीदे ही अन्य सब्जी लेकर घर जा रहे हैं. वहीं सब्जी विक्रेताओं ने भी बताया कि दो दिन पहले तक टमाटर की कीमत 35 से 40 रुपए प्रति किलो थी लेकिन मंगलवार की सुबह से टमाटर की कीमत में अचानक दो गुणा से तीन गुणा ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है.

Last Updated : Jun 27, 2023, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details