चीन में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए खूंटी प्रशासन अलर्ट, कहा- पूरी है तैयारी - khunti News
खूंटी: चीन में कोरोना विस्फोट होने को लेकर आ रही खबरों के बीच खूंटी जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. डीसी शशि रंजन ने बताया कि खूंटी जिले के सभी कोविड अस्पतालों समेत सदर अस्पतालों में कोरोना से निबटने की तैयारियों पर काम शुरू कर दिया (Preparations started for Corona in Khunti) गया है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट, आईसोलेशन वार्ड और आईसीयू सबकुछ अपडेट किए जाएंगे. डीसी ने बताया कि दो से तीन दिनों के अंदर ही कोरोना की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी की जाएगी. बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच से संबंधित सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार के निर्देश प्राप्त नहीं है. जैसे ही राज्य सरकार इससे संबंधित निर्देश जारी करती है, खूंटी जिले की सीमा से खूंटी में प्रवेश करने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट और वैक्सिनेशन स्टेटस की जांच शुरू कर दी जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST