VIDEO: सीएम के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा पाकुड़ जिला प्रशासन, डीसी-एसपी ने किया स्थल का निरीक्षण - पाकुड़ डीसी वरुण रंजन
पाकुड़ में 9 नवंबर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम प्रस्तावित है (CM Hemant Soren Pakur Visit). कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम (Sarkar Aapke Dwar Program) में मुख्यमंत्री के आगमन और अन्य चीजों को लेकर सभी विभागों को पाकुड़ डीसी ने आवश्यक निर्देश दिया है. कार्यक्रम स्थल कृषि उत्पादन बाजार समिति का पाकुड़ डीसी वरुण रंजन एवं एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंच, पंडाल, स्टॉल के अलावे हैलीपैड निर्माण स्थल का अवलोकन के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी डीसी-एसपी ने लिया. कार्यक्रम स्थल हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर भी डीसी एसपी ने अधिकारियों के साथ मंथन किया. निरीक्षण के दौरान डीसी एसपी के अलावा अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, एसडीओ हरिवंश पंडित, मुख्यालय डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कौशलेश यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, थाना प्रभारी नगर मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST