Ranchi News: रामनवमी को लेकर रांची पुलिस की तैयारी, एसएसपी के नेतृत्व में मॉक ड्रिल - रांची न्यूज
रांचीः रामनवमी और रमजान को लेकर रांची पुलिस अलर्ट है. सोशल मीडिया सहित असामाजिक तत्वों पर एक तरफ जहां नजर रखी जा रही है तो वहीं मॉक ड्रिल कर पुलिस अपनी व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रही है. आपको बता दें कि रामनवमी के दौरान आपात स्थिति से निबटने को लेकर पुलिस जवानों को तैयार किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की कोई आपत स्थिति उत्पन्न ना हो. वही हिंसा एवं भीड़ से निबटने को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया गया. एसएसपी के नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल में वाटर कैनन वाहन और एंबुलेंस को भी शामिल किया गया. मॉक ड्रिल में शामिल जवानों ने भीड़ से निपटने के लिए और जुलूस के दौरान किसी भी तरह के हुड़दंग से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया. मॉक ड्रिल के लिए सिविल ड्रेस में कुछ जवानों को हुड़दंगियों के रूप में प्रस्तुत किया गया. वहीं सुरक्षा की लिहाज से रांची में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात होंगे. ड्रोन कैमरे से निगहबानी होगी. वहीं सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. सादे लिबास में भी पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे. जिले भर से अधिक से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी.