झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

कमल के फूलों के बीच भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे श्रद्धालु, जानिए, रांची के बटन तालाब में कैसी है तैयारी

By

Published : Oct 28, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

रांची: छठ के लोकगीतों से पूरा वातावरण गूंजने लगा है. बाजार सज चुके हैं. प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. छठ घाटों को सजाया-संवारा जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया रांची के डोरंडा स्थित बटन तालाब का जहां छठ को लेकर तैयारी की जा रही है (Preparation in Button talab for Chhath Mahapar). इस तालाब की लंबाई और चौड़ाई अच्छी खासी है. तीन तरफ से घाट बने हुए हैं. यहां भी घाट पर सेल्फ बुकिंग का नजारा देखने को मिलेगा. लोग अपने नाम पेंट कर चुके हैं ताकि अर्घ्य के दिन जगह सुनिश्चित हो सके. दूसरी तरफ नगर निगम की टीम दिन में दो बार तालाब के आसपास के कचरे को उठा रही है. पड़ताल के दौरान पता चला कि अर्घ्य के दिन तालाब में ब्लीचिंग डालने की तैयारी है ताकि तालाब के पानी को स्वच्छ बनाया जा सके. अच्छी बात यह है कि इस तालाब में कमल के फूल भी खिलते हैं जो अर्घ्य के वक्त आस्था की डूबकी को और खूबसूरत बना देते हैं. रांची के बटन तालाब में डोरंडा, मेन रोड, पी.पी.कंपाउंड और कडरू से लोग अर्घ्य देने पहुंचते हैं. फिलहाल तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details