को़डरमा में मन की बात के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, एकसाथ प्रधानमंत्री को सुनेंगे हजारों लोग
कोडरमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने की जोर शोर से तैयारी की जा रही है. कोडरमा के सभी पंचायतों में मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसे लेकर व्यापक तौर पर तैयारी की गई है. इसके अलावे सभी बूथों पर भी लोग मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुनेंगे. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को लेकर तिलैया डैम के बूथ संख्या 25 पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद रहेंगी. इसके अलावा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एक साथ बैठकर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड अपने आप में ऐतिहासिक पल है और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पार्टीस्तर पर इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए तैयारी की जा रही है. जहां सभी मंडल, सभी बूथ पर आम लोग मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण देख और सुन सकेंगे. उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में अब तक प्रधानमंत्री ने जिन मुद्दों की चर्चा की है, वे अभियान बनकर सामने आए हैं और आम लोगों ने उसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई है.