Police Vehicle Checking: NH 31 चंदवारा के पास वाहन चेकिंग अभियान, दर्जनों से वसूला गया जुर्माना - झारखंड न्यूज
Published : Aug 26, 2023, 11:47 AM IST
कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर बड़े पैमाने पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसके तहत दो पहिया मोटरसाइकिल से लेकर बड़े-बड़े वाहनों की जांच की गई. तकरीबन 5 घंटे चले अभियान से वहां हड़कंप मच गया और एनएच 31 फोरेलेन के एक लेन पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. एसडीओ संदीप सिंह मीणा की अगवाई में डीटीओ, डीएमओ समेत आला अधिकारी और पुलिस बल के जवान एनएच 31 पर मौजूद रहे. जहां फोरलेन से गुजरने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की गई. किसी को हेलमेट नहीं पहनने के लिए पकड़ा गया तो किसी को बगैर सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने के आरोप में जुर्माना भरना पड़ा. इसके अलावे बड़े-बड़े व्यावसायिक वाहनों को भी बगैर कागजात परिवहन करने के आरोप में या तो जुर्माने की राशि चुकानी पड़ी या फिर थाने में गाड़ी को खड़ा करनी पड़ी. एसडीओ संदीप सिंह मीणा ने बताया कि वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. बता दें कि पिछले दिनों रोड सेफ्टी को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अगुवाई में हुई बैठक के बाद बड़े पैमाने पर विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था.