Video: बोकारो में रामनवमी को लेकर पुलिस की तैयारी, निकाला गया फ्लैग मार्च - बोकारो न्यूज
बोकारोः रामनवमी को लेकर तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है. एक तरफ श्रद्धालु पूजा पाठ की तैयारी में जुटे हैं, वहीं पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें लगभग 200 से अधिक जवान और पदाधिकारी शामिल हुए. चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि रामनवमी और रमजान को लेकर प्रशासन एवं पुलिस अलर्ट मोड में है. उन्होंने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशासन की नजर हर जगह पर है. फ्लैग मार्च के दौरान भी इलाके के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि जिले के कई इलाकों में उपायुक्त के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली है. एसपी चंदन झा ने कहा कि शांति भंग करने वाले को पुलिस किसी सूरत में नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है और सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.