बारिश और आंधी तूफान से बिगड़े शहर के हालात, हथियार लेकर सड़क पर उतरे ASI - Ranchi News
कड़कती ठंड हो या चिलचिलाती धूप, चाहे हो जोरदार बारिश, पुलिस हर पल लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहती है. पुलिस की जिम्मेदारी को लेकर तो हमेशा सवाल उठा दिए जाते हैं लेकिन काम के प्रति उनकी इमानदारी शायद ही कोई देखता हो. लेकिन झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस के जज्बे को देख कर लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं. रांची के तुपुदाना थाना इलाके में सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाते मजदूर थक कर चूर हो गए. जिसके बाद Ranchi Police खुद पेड़ काटने और रास्ता साफ करने में जुट गई. दरअसल, रांची में भारी बारिश के कारण कई पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं. इससे यातायात की व्यवस्था काफी प्रभावित हो रहा है. पेड़ के साथ बिजली के तार भी गिर जाने से राजधानी की बत्ती भी गुल हो गई. सुबह से ही Ranchi Municipal Corporation और बिजली विभाग के द्वारा सड़क से पेड़ों को हटाकर जनजीवन सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST