Mob Lynching in Giridih: मृतक के परिजनों ने उठाए सवाल, जांच में जुटी पुलिस - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीहः मुफस्सिल थाना इलाके के सादी गवारों में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम विनोद चौधरी था. घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम दलबल के साथ पहुंचे और शव को जब्त किया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक विनोद के परिजन भी मौके पर पहुंचे. मृतक के पुत्र मुकेश चौधरी का कहना है कि शनिवार की शाम को संजय मुर्मू नामक व्यक्ति ने फोन किया था. बात होने के बाद शाम 8 बजे पिता ने कहा कि वह संजय से मिलकर आता है. हमलोगों ने मना किया लेकिन फिर भी वे निकल गए. इसके बाद सुबह में पिता की मौत की सूचना मिली. कहा कि उसके पिता अब अपराध नहीं करते थे. अब पुलिस ही जांच करे कि किस परिस्थिति में मेरे पिता की हत्या हुई है. दूसरी तरफ एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जांच की है(Police investigation continue in mob lynching case). जिस घर में चोरी करने विनोद दाखिल हुआ था वहां भी जांच की गई है. घरवालों के साथ साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है. पुलिस ने कहा कि मृतक चोरी समेत कई वारदात में शामिल रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST