झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

VIDEO: देखिए, धनबाद में विस्फोट के साथ बम निष्क्रिय - झारखंड न्यूज

By

Published : Jun 3, 2023, 8:44 PM IST

धनबाद में बम विस्फोट हुआ है लेकिन ये धमाका बम निरोधक दस्ता की ओर से किया गया. जिला पुलिस द्वारा एक होटल से बरामद बम को 36 घंटे बाद निष्क्रिय किया गया. तोपचांची में एक खुले स्थान पर तीनों बमों को एक साथ बांधकर धमाका करके नष्ट किया गया. इस दौरान बम में जोरदार धमाका हुआ और चारों ओर धुंआ फैल गया. शनिवार के सुबह बम निरोधक दस्ता रांची से तोपचांची पहुंची. जिसके बाद बम निरोधक दस्ता ने माही होटल जाकर कचरे से दो बम और एक बम शान ए पंजाब होटल से बरामद किया. जिसको तोपचांची थाना क्षेत्र के मानटांड़ मैदान में पुलिस और बम निरोधक दस्ता के मौजूदगी में धमाका कर निष्क्रिय कर दिया गया. रांची से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बताया कि बम काफी सोच-समझकर कर बड़ा हमला करने की मंशा से बनाया गया था. बम के अंदर काफी मात्रा में लोहे की समाग्री इस्तेमाल किया गया था. तोपचांची पुलिस कड़ियों को जोड़ कर जांच को आगे बढ़ा रही है. बता दें कि गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे तोपचांची के बहुचर्चित होटल शान ए पंजाब और जीटी रोड के चलकरी स्थित माही होटल पर बम फेंककर हमला किया गया था. बम फेंकने के बाद शान ए पंजाब होटल के बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. माही होटल पर दो बम फेंका गया लेकिन बम नहीं फटने के कारण बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद काफी अधिक समय बीत जाने के बाद होटल पर किसी भी प्रकार का कोई बम निरोधक दस्ता नहीं पहुंची. बम निरोधक दस्ता होटल नहीं पहुंचने के कारण शुक्रवार को होटल संचालक द्वारा बम को दूर इलाके में ले जाकर फेंक दिया गया. इस घटना की जिम्मेदारी प्रिंस खान ने ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details