VIDEO: पाकुड़ पुलिस ने मनायी सरदार पटेल की जयंती, ली एकता-अखंडता को बनाए रखने की शपथ - Pakur News
पाकुड़ पुलिस परिवार ने देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई (Sardar Patel birth anniversary in Pakur). मौके पर पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने मार्च पास्ट किया और देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए सत्यनिष्ठा के साथ सामूहिक रूप से शपथ ली. मौके पर एसपी एचपी जनार्दनन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आजादी के बाद एकता और अखंडता को बनाये रखना एक चुनौती थी. जो सरदार वल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण योगदान के कारण संभव हो सका और इसी कारण आज हम सभी पूरे देश में एकता दिवस मना रहे हैं. एसपी ने कहा कि आज देश के युवा पीढ़ी एकता और अखंडता बनाये रखें, इसके लिए उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं. जिला मुख्यालय के गांधी चौक से अम्बेडकर चौक तक मार्च पास्ट किया गया. मार्च पास्ट के मौके पर एसडीपीओ अजित कुमार विमल, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, सुनीत कुमार के अलावा सार्जेंट प्रीतम कुमार महतो, मालपहाडी ओपी प्रभारी जलधर हेम्ब्रम सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST