रांची में कवि सम्मेलन का आयोजन, लोगों ने काव्य रस का उठाया लुत्फ - रांची न्यूज
रांची: राजधानी में मेकॉन संस्थान के द्वारा शनिवार देर रात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया(Poetry conference organized in Ranchi). जिसमें मेकॉन के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और कई स्थानीय लोगों ने भी इस कार्यक्रम का आनंद उठाया. कवि सम्मेलन में आए कवियों ने कहा कि हिंदी दिवस के मौके पर हम पूरे राजधानी वासियों को बधाई देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आज की तारीख में जिस प्रकार से लोग अन्य भाषाओं की ओर आकर्षित हो रहे हैं और हिंदी को भूल रहे हैं यह निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है. दिल्ली से आई कवयित्री अंकिता सिंह बताती हैं कि लोग दूसरी भाषा अवश्य देखें और पढ़े लेकिन अपनी मातृभाषा हिंदी को सबसे पहले जाने आज के तारीख में देखा जा रहा है कि स्कूलों में इसे वैकल्पिक विषय के रूप में रखा जाता है, जो कि निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंदी हमेशा ही भारत के लिए प्रथम भाषा है और प्रथम भाषा ही रहेगी. इस कवि सम्मेलन में बिहार, उत्तर प्रदेश दिल्ली से कवि पहुंचे हुए थे और उन्होंने हास्य कविता एवं गंभीर कविताओं के साथ लोगों का मनोरंजन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST