झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

रोज मिलना मिलाना जरूरी नहीं... कवयित्री शिखा दीप्ति की प्रेम रस की कविता में डूबे लोग

By

Published : Nov 24, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

झारखंड विधानसभा का 22वां स्थापना दिवस (Jharkhand Assembly Foundation Day) समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बुधवार को कवि सम्मेलन का आयोजन (kavi sammelan on 22nd anniversary of Jharkhand Assembly) किया गया. जिसमें प्रख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishwas in kavi sammelan) के साथ कई नामी कवि शामिल हुए. दिनेश बावरा, शंभू शिखर, शिखा दीप्ति, नीलोत्पल मृणाल, दिनेश बावरा ने काव्य पाठ किया. लेकिन इसमें सबसे खास रहा प्रेम रस की कवयित्री शिखा दीप्ति की कविताएं, उनके प्रेम रस में पूरा विधानसभा परिसर भर गया, लोगों ने कविता का जमकर लुत्फ उठाया. झारखंड विधानसभा परिसर में सांस्कृतिक संध्या (cultural evening on anniversary of jharkhand assembly) में झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, विक्सल कोंगारी, पूर्व मंत्री सीपी सिंह, सरयू राय समेत कई गणमान्य लोगों ने कविता का लुत्फ उठाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details