VIDEO: रांची वासियों द्वारा किये गये स्वागत से पीएम नरेंद्र मोदी गदगद - झारखंड न्यूज
Published : Nov 15, 2023, 4:58 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड का दौरा किया. मंगलवार शाम को पूरी रांची पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार खड़ी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे तो राज्यपाल हेमंत सोरेन और गवर्नर ने उनका स्वागत किया. स्वागत के बाद जैसे ही उनका काफिला रांची की सड़कों पर निकला दोनों तरफ लोगों का हम उनके स्वागत के लिए तैयार था. ऐसा माना जा रहा था कि रात में रांची जागेगी नहीं लेकिन रात में जो कुछ रांची की सड़कों पर दिखा वह किसी उत्सव से कम नहीं था. लोगों के जोश और उत्साह को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी गाड़ी से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, उससे रांची के लोग गदगद हो गए. बिरसा चौक पर पीएम का कारकेड यहां पहुंचा तो ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया. इसके साथ ही अरगोड़ा चौक समेत अन्य स्थानों पर उनका बेहतरीन ढंग से स्वागत किया गया.