झारखंड

jharkhand

PM Modi visit to Jharkhand

ETV Bharat / videos

पीएम मोदी का झारखंड दौरा: रांची में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की स्वागत में जुटे - Jharkhand news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2023, 2:14 PM IST

रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंच रहे हैं. मोदी के आगमन को लेकर एक तरफ जहां झारखंड पुलिस के अधिकारी और जवान सुरक्षा को बेहतर से बेहतर करने की तैयारी को मुकम्मल कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं. संभावनाएं जताई जा रही है कि रांची एयरपोर्ट से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे, तब वे अरगोड़ा चौक पर कुछ देर के लिए रुक सकते हैं. इस संभावना को देखते हुए अरगोड़ा चौक पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. यही वजह है कि अरगोड़ा चौक की सुरक्षा व्यवस्था को बेहद पुख्ता तरीके से की गयी है. मंगलवार को एसपीजी अधिकारियों के साथ-साथ रांची पुलिस के आला अधिकारियों ने अरगोड़ा चौक पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर किसी तरह की कोई कमी ना हो इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता और नेता भी लगातार चौक चौराहों पर खुद स्वागत की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. रांची के टीएसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा तैयारियां कर ली गई हैं. यहां सादे लिबास में जवानों की तैनाती तो है ही है साथ में हर चौक चौराहों पर ड्रोन लगाया जा रहा है. वहीं भाजपा नेताओं के अनुसार उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कई स्थानों पर रुक कर अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करेंगे. PM Modi visit to Jharkhand.

ABOUT THE AUTHOR

...view details