झारखंड

jharkhand

PM Modi pays tribute to Birsa Munda

ETV Bharat / videos

जिस स्थल पर भगवान बिरसा ने ली अंतिम सांसें, वहां जाकर पीएम मोदी ने किया नमन - Jharkhand news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2023, 12:23 PM IST

रांची: देश की आजादी में झारखंड के योगदान की जब कभी भी बातें होगी तो बिरसा मुंडा का नाम लिए बिना पूरा नहीं हो सकता. महज 25 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों से लोहा लेकर अपना प्राण न्योछावर करनेवाले बिरसा मुंडा की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड आकर बड़ा मैसेज दिया है. दो दिवसीय झारखंड दौरे के क्रम में पीएम मोदी 15 नवंबर को सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर रांची के उस स्थल को नमन करने पहुंचे जहां भगवान बिरसा मुंडा ने अंतिम सांसें ली थी. अंग्रेजी हुकूमत के समय यह कारागार था जहां बैरक नंबर 4 में बिरसा मुंडा ने अंतिम सांसें ली थी. पीएम मोदी यहां पहुंचकर सबसे पहले संग्रहालय के रूप में विकसित इस ओल्ड जेल कैंपस में बने भगवान बिरसा के स्टैचू पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस स्थल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ पीएम मोदी ने तश्वीर भी खिंचवाई. इसके बाद संग्रहालय के अंदर हर वो चीज उन्होंने देखा जिसे यहां सहेजकर रखा गया है. जनजातियों के गौरव गाथा को प्रदर्शित करते इस संग्रहालय के बैरक नंबर 4 में प्रधानमंत्री जैसे पहुंचे वहां वे काफी गंभीर दिखे. भगवान बिरसा मुंडा को यहां भी श्रद्धांजलि अर्पित की और बगल के हॉल में स्वाधीनता संग्राम में जनजातियों की भूमिका से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रधानमंत्री मोदी बिरसा संग्रहालय में करीब 28 मिनट रुके. निर्धारित समय से अधिक समय तक यहां रुकने के क्रम में पीएम मोदी केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस स्थल को विकसित करने के लिए हुए कार्यों की जानकारी लेते देखे गए. पीएम ने इस दौरान भगवान बिरसा के उपर बनी वृत चित्र का भी अवलोकन किया. बिरसा संग्रहालय के बाद प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू के लिए रवाना हुए जहां बिरसा जयंती पर करीब 2400 करोड़ का सौगात देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details