VIDEO: भारत जोड़ो यात्रा में घुसा पॉकेटमार, पुलिस के सामने ही कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा - धनबाद न्यूज
धनबाद: कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक और चौंकने वाली घटना भी सामने आई. जहां सुबह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पैदल यात्रा कर रहे थे उसी दौरान पॉकेटमार ने दो लोगों के पर्स पर हाथ साफ कर दिया. फिर क्या था मंत्री के सामने ही पॉकेटमार की जमकर धुनाई हुई और लोग तमाशबीन बने देखते रहे. एक ओर जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता अनुशासन की दुहाई देते हुए यात्रा में चल रहें थें तो कुछ ने पहले तो पॉकेटमार की धुनाई की फिर बाल पकड़ कर घसीटते भी दिखे. (Pickpocket enters Bharat Jodo Yatra) हालांकि पकड़े गए व्यक्ति खुद को बेकसूर बता रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST