कोडरमा में गजराज का आतंक, दहशत में ग्रामीण, झुंड से बिछड़े हाथी ने एक दर्जन घरों को किया क्षतिग्रस्त - koderma news
कोडरमाः जिले में इन दिनों गजराज के आतंक से लोग परेशान हैं. झुंड से बिछड़ा हाथी डोमचांच, मरकच्चो और सतगावां प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में जमकर तांडव मचा रहा है. पिछले दो दिनों में झुंड से बिछड़े इस हाथी ने डोमचांच प्रखंड के बंगाखलार में तकरीबन एक दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं घर में रखे अनाज को भी इस हाथी ने नुकसान पहुंचाया है. इधर ग्रामीण रिहायशी इलाकों में हाथी के होने से दहशत में हैं. ग्रामीण रात भर जग कर पहरेदारी कर रहे हैं. आपको बता दें कि मरकच्चो प्रखंड के बेरहवा जंगल में पिछले 1 महीने से हाथी का झुंड विचरण कर रहा है. वही झुंड से बिछड़ा हाथी अब सतगांवा प्रखंड के दोनैया में भी देखा गया है. दोनैया के स्कूल परिसर में यह हाथी देर शाम विचरण करते पाया गया, जिसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है. पीड़ित परिवारों ने इस बाबत वन विभाग से मुआवजा की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.