हैप्पी न्यू ईयर 2024: नए साल का रांचीवासियों ने किया जोरदार स्वागत, होटलों और क्लबों में देर रात तक झूमते रहे लोग - हैप्पी न्यू ईयर 2024
Published : Jan 1, 2024, 7:10 AM IST
रांचीः नए साल का जश्न पूरा देश मना रहा है. रांची में भी युवाओं ने पुराने वर्ष को खुशी-खुशी विदा दिया और नाचते गाते नए वर्ष का स्वागत किया. रांची के रेडिएशन ब्लू, कैरो, धुंकी, जेएससीए जैसे रेस्टोरेंट और क्लबों में देर रात तक डीजे बजते रहे और डीजे की धुन पर युवा झूमते दिखे. नए वर्ष के आगमन पर युवाओं ने नए-नए गानों पर अपने पैर थिरकाएं और नए साल में अपने जीवन में कई बदलाव के संकल्प भी लिए. नए साल के मौके पर देर रात घूमने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए. जगह-जगह पर पुलिस की गाड़ियां और पीसीआर वैन तैनात रही. वहीं होटल में भी डीजे की आवाज आसपास के मोहल्ले के लोगों को ज्यादा परेशान ना करें इसका भी ख्याल रखा गया था. कई होटलों ने नियमों का पालन करते हुए देर रात होते ही डीजे की आवाज को कम कर दिया था तो कई होटलों में देर रात तक डीजे और आतिशबाजी की आवाज गूंजती नजर आई.