रांची में मूसलाधार बारिश से लोग परेशान, सड़कों पर भरा पानी - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Oct 1, 2023, 2:14 PM IST
रांची में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी है. भारी वर्षा से लोग परेशान होकर अपने घरों में ही दुबके नजर आए लेकिन कुछ लोग काम से बाहर निकले भी तो उन्हें बारिश से जलजमाव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बारिश से कई इलाकों का हाल बेहाल है. राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर तालाब सा बन गया है. मेन रोड, बारियातू, रातू रोड सहित विभिन्न इलाके की सड़कें लगभग डूब गयी हैं. इस बारिश में रांची में जलजमाव से लोग परेशान हैं, इसके लिए उन्हें शासन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. लोगों का आरोप है कि रांची नगर निगम द्वारा बेहतर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाता तो निश्चित रूप से लोगों को राहत मिलती और बारिश में ऐसी परेशानियों से जूझना नहीं पड़ता. राजधानी में लगातार बारिश हो रही है, इस बारिश के बीच सड़कों का हाल बताते रांची संवाददाता हितेश कुमार चौधरी.