झारखंड

jharkhand

candle march in koderma

ETV Bharat / videos

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, रिटायर सब इंस्पेक्टर और उसके तीन पुत्रों पर हत्या का आरोप - कोडरमा में हत्या

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 9:16 AM IST

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र स्तिथ मास्टर मोहल्ला निवासी संजय सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उनके परिजनों और अन्य लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. कैंडल मार्च मृतक संजय के घर गांधी स्कूल रोड से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए झंडा चौक पहुंचा. जहां लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर संजय के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. कैंडिल मार्च में शामिल लोगों ने मामले में पुलिसिया कार्रवाई पर नाराजगी जताई. लोगों ने कहा कि तीन नामजद आरोपियो में अभी तक मात्र एक ही आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. हत्या के आरोप में बिहार के रिटायर्ड इंस्पेक्टर केपी यादव के बेटे राज कपूर, प्रेम कपूर और सोनू कुमार पर नामजद मामला दर्ज कराया गया है. इससे पहले भी इस वारदात के विरोध में तिलैया थाना के सामने लोगों ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी राज कपूर को बिहार से गिरफ्तार किया. शेष आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details