कोलेबिरा विधायक के पश्चिम बंगाल में पकड़े जाने पर लोगों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, बीजेपी भी हमलावर - Jharkhand News
सिमडेगा: पश्चिम बंगाल में बीते शनिवार की शाम झारखंड के तीन विधायकों (Jharkhand MLAs) को लाखों रुपये की नकदी के साथ पकड़ा गया है. जिसमें कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी से नकदी बरामद की गई है, उस गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा था. उक्त गाड़ी से कुल 48 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है. जिसके बाद जिले के कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं सिमडेगा के भारतीय जनता पार्टी के नेता भी कांग्रेस और कोलेबिरा विधायक पर हमलावर हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST