लोक आस्था का महापर्व छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को छठव्रतियों ने दिया अर्घ्य - झारखंड न्यूज
Published : Nov 19, 2023, 6:06 PM IST
Chhath Puja 2023. रांची में डूबते सूर्य को लोगों ने अर्घ्य दिया. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में राजधानी रांची के विभिन्न जलाशयों, डैम, तालाब, स्वर्णरेखा नदी तट पर छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. चार दिवसीय छठ व्रत महा अनुष्ठान के तीसरे दिन भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी रूप को अर्ध्य देकर आराधना की जाती है. दोपहर बाद से ही छठव्रती राजधानी के घाटों पर पहुंचने लगे थे. पारपंरिक रूप से केला, नारियल, घाघरा नींबू और फलों का दौरा सजाकर जलाशय पहुंचे और भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी रूप को अर्घ्य देकर आराधना की. महापर्व राजधानी रांची में छठ पूजा की पारंपरिक गीत से गुंजायमान है. छठ घाट से लेकर हर इलाके में हर तरफ लाइट और सजावट की गई है. सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती के साथ साथ जलाशयों-तालाबों में NDRF की टीम तैनात की गई है. वहीं जलाशयों में गहरे क्षेत्र की पहचान कर बांस-रस्सी और रेड रिबन से चिंहित किया गया है. परंपरागत छठ के गीत से पूरी राजधानी गुंजायमान है.