Video: उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य - Jharkhand news
रांची में छठ में लोगों ने उगते सूरज को अर्घ्य दिया (Arghya to rising sun on Chhath Puja in Ranchi). विभिन्न तालाब और छठ घाट के अलावा लोगों ने घरों में भी कृत्रिम तालाब में अर्घ्य संपन्न किया. उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST