VIDEO में देखें, रामगढ़ ने हेमंत सोरेन को क्यों कर रखा है परेशान - कांग्रेस नेता का हेमंत सोरेन पर आरोप
झारखंड में चल रही हेमंत सोरेन की सरकार रामगढ़ के कांग्रेस वाली राजनीति से निजात नहीं पा रही है. गोला गोली कांड में कांग्रेस की विधायक ममता देवी की सदस्यता गई तो ममता देवी के पति को जिताने के लिए हेमंत सोरेन पूरे कुनबे के साथ रामगढ़ में डेरा डाल दिए, लेकिन रामगढ़ की जनता ने हेमंत का साथ नहीं दिया. बात अपनों की आई तो हजारीबाग के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद भी हेमंत सोरेन के खिलाफ मोर्चा खोलकर खड़ी हो गईं. अंबा प्रसाद ने अपने प्रतिनिधि की हत्या के बाद आरोप लगा दिया कि पूरे झारखंड में 60-40 का खेल चल रहा है. रामगढ़ के झटके से अभी हेमंत सोरेन बाहर निकले भी नहीं थे कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने बड़ा आरोप लगा दिया. शहजादा अनवर ने कह दिया है कि रामगढ़ के सभी बीडीओ और सीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है. यहां जमीनों की लूट हो रही है और सरकार आंखें मूंदे बैठी है.