Dhanbad SNMMCH Fight: मोबाइल चोर की जमकर पिटाई, मरीज के फोन पर किया था हाथ साफ - ईटीवी भारत न्यूज
धनबाद जिले के सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल में चोर मरीजों की मोबाइल पर हाथ साफ कर दे रहे हैं. मोबाइल चोरी करने वाले एक शख्स को मरीज के परिजन ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी. अस्पताल के सुरक्षा में लगे गार्ड के पहुंचने के बाद मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति को उसके छुड़ाया गया. मरीज के परिजन गुड्डू सिंह ने बताया कि वह बेड पर सोया हुआ था, एक शख्स जिसका नाम गणेश है, वह बगल में की बेड में आकर सो गया. जिसके बाद मेरे बेड पर रखे मोबाइल को उठाकर फरार हो गया. 100 नंबर डायल कर मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद उसे अस्पताल परिसर में खोजने लगे. आखिरकार वह अस्पताल परिसर में ही मिल गया. उसने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति का काम मोबाइल चोरी करना ही है. वह अस्पताल में घूम-घूमकर मरीजों या उनके परिनजों का फोन चोरी करता है. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में मरीजों के मोबाइल चोरी की घटना कोई नई बात नहीं है, पूर्व में भी मरीजों के मोबाइल चोरी की घटना घट चुकी है. वार्ड में मोबाइल चोर घुमते रहते हैं मरीजों के बीच मोबाइल चोर की पहचान करना मुश्किल हो जाता है.