कोडरमा में 42 पुलिस जवानों का प्रमोशन, प्रमोशनल ट्रेनिंग में बेहतर करने वालों को एसपी ने किया सम्मानित
कोडरमा के चंदवारा स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में प्रोन्नतिचर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर पारण परेड का आयोजन सोमवार को किया गया (Passing Out Parade at Chandwara Police Line). समापन कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन भी किया. मालूम हो कि कोडरमा पुलिस के 42 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का सब इंस्पेक्टर में प्रमोशन हुआ है (Promotion of police personnel in Koderma) और इन सभी 42 एएसआई ने 8 सप्ताह तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम कांडों के अनुसंधान के अलावा हथियारों के रखरखाव, हथियार प्रशिक्षण, साइबर क्राइम कांडों में आईपीसी की सुसंगत धाराओं के साथ-साथ मामलों के त्वरित निष्पादन की बारीकियां सीखी. 8 सप्ताह तक चले प्रशिक्षण में पुलिस जवानों को वीआईपी सुरक्षा, नक्सल अभियान और जनता के साथ बेहतर व्यवहार करते हुए उनके समस्याओं को दूर करने की भी जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से न सिर्फ पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति मिलती है, बल्कि पुलिस बल और मजबूत व धारदार बनता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम से पुलिस के क्रियान्वयन और कार्यशैली में भी सुधार आती है, साथ ही पुलिस सेवा के हर पहलू की जानकारी मिल पाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST