धनबाद के प्रधानखंता रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा कई ट्रेनें हुई बाधित - धनबाद न्यूज
धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत प्रधानखंता रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने गुरुवार को बरकाकाना-आसनसोल मेमू ट्रेन को रोक दिया(Passengers created ruckus at Pradhankhanta railway station). जिससे धनबाद-हावड़ा रेल खंड पर कई ट्रेनों का यातायात परिचालन बाधित हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर का रेलवे ने कोडरमा में एनआई कार्य के वजह से परिचालन रद्द किया हुआ है. जिससे प्रधानखंता के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दुमका इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव प्रधानखंता स्टेशन पर किया जाए. जिससे उन्हें परेशानियों से निजात मिले. ट्रेन रोके जाने के दौरान सैकड़ों ग्रामीण नारेबाजी करते रेल पटरी पर देखे गए. मालूम हो कि धनबाद रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा छोर पर धनबाद के बाद प्रधानखंता रेलवे स्टेशन स्थित है. रेल रोके जाने की सूचना मिलने पर धनबाद रेल मंडल के वरीय पदाधिकारी परिचालन को सामान्य करने के प्रयास में जुट गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST