Dussehra 2023: पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बाइक से शहर का निरीक्षण किया, दशहरा को लेकर सुरक्षा चौकस
Published : Oct 24, 2023, 9:04 PM IST
दशहरा को लेकर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बाइक से शहर का निरीक्षण किया. मंगलवार शाम को एसपी बाइक से शहर में निकलीं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसपी करीब एक घंटे तक कोयल नदी के तट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रहीं. कोयल नदी के तट पर ही मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा है. इसके बाद एसपी शिवाजी मैदान पहुंचीं, जहां रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. एसपी रीष्मा रमेशन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सोमवार को अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि कोई भी वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. इसके साथ ही बाइक पर ट्रिपल लोड न चलें, हेलमेट पहनें और अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें. एसपी रीष्मा रमेशन बाइक भ्रमण पर निकलकर ये संदेश देना चाहती हैं कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें. मूर्ति विसर्जन को लेकर एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा है, पहले दिन 366 जबकि दूसरे दिन यानी बुधवार को 260 मूर्ति का विसर्जन होना है.