नवरात्रि के सातवें दिन विधायक सरयू राय के आवास में फलाहार कार्यक्रम, कई व्रती हुए शामिल - Jamshedpur Latest News in Hindi
जमशेदपुर: नवरात्रि के सातवें दिन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फलाहार में फल, खीर, इत्यादि सात्विक आहार की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम में नवरात्रि के व्रतधारी, भारतीय जनता मोर्चा के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी वर्ग के लोगों ने फलाहार ग्रहण किया. इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने बताया कि फलाहार कार्यक्रम से हिंदू हिंदुत्व के कार्य में लगे हिंदू वीरों को प्रोत्साहित करने और सांस्कृतिक रूप से मेलजोल बढ़ाने के उद्देश्य से रामनवमी के अवसरों पर फलहार जैसे कार्यक्रम को मोहल्ले स्तर पर आयोजित करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम वह हमेशा आयोजित करेंगे.