झारखंड

jharkhand

oil loot in bokaro

ETV Bharat / videos

सरसों तेल लदा ट्रक पुल से नीचे गिरा, ग्रामीणों में मची तेल लूटने की होड़ - मरी नावाडीह सड़क

By

Published : Jul 7, 2023, 6:20 PM IST

बोकारो: जिले में एक ट्रक अचानक असंतुलित होकर पलट गई. ट्रक पर सरसो तेल लोड था. जिसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है. ट्रक पलट जाने से पूरा तेल सड़क पर ही बहने लगा. जिसे लूट कर ग्रामीणों ने अपना घर भर लिया. राजस्थान के भरतपुर से तेल लोड कर ट्रक जैनामोड़ के लिए चली था. इसी बीच यह हादसा हो गया. इस हादसे में लाखों रुपए का तेल बह कर बेकार भी हो गया, यह हादसा डुमरी नावाडीह सड़क पर पीडब्ल्यूडी डाक बंगला के सामने हुआ. डाक बंगला के सामने स्थित पुल पर ट्रक असंतुलित होकर 20 फीट नीचे गिर गया और ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में चालक तो बच गया पर ट्रक का खलासी घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. तेल लूटने की जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस ने तेल बरामद करने के लिए इलाकों में छापा डालना शुरू किया है. तेल कारोबारी की शिकायत पर नावाडीह थाना में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details