VIDEO: जमशेदपुर में ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास, परिवार के साथ मनाई दिवाली - झारखंड न्यूज
Published : Nov 12, 2023, 11:10 PM IST
झारखंड पहुंचे ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर स्थित अपने आवास पर दिवाली मनाई. इस पावन अवसर पर उन्होंने देशवासियों को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं दीं. रविवार को राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर के एग्रीको स्थित अपने आवास पर दिवाली में परिवार के साथ रहे. इस मौके पर शाम को सबसे पहले राज्यपाल ने अपने परिवार के साथ लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना की. इसके बाद परिवार संग दिपावली मनाई, इस दौरान वो अपने घर से बाहर निकले और पोती के साथ खूब पटाखे छोड़े. इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य, मित्रगण और भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल रघुवर दास ने देशवासियों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं दीं.