झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

छठ पूजा के नाम पर अश्लील कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मुखिया पति ने बार बाला के साथ किया डांस - jharkhand news

By

Published : Nov 2, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

कोडरमा: लोक- आस्था के महापर्व में जहां पूरा देश आस्था और भक्ति में डूबा रहा और पूरे देश मे भक्ति बयार बही, वहीं छठ पूजा खत्म होते ही जागरण के नाम पर अश्लील कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कोडरमा के डोमचांच प्रखंड (Domchanch Block of Koderma) स्थित मसनोडीह में पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया के पति रामदेव पासवान ने बेशर्मी की हद पार कर दी. मुखिया पति रामदेव पासवान खुले मंच पर बार बाला के साथ अश्लील डांस करते दिखे (Obscene Dance With Bar Bala of Mukhiya husband). छठ के बाद सांस्कृतिक संध्या और भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां भक्ति जागरण कार्यक्रम के बाद रात होते ही अश्लील गानों का प्रसारण शुरू हो गया और पूर्व मुखिया बार बाला के साथ थिरकते हुए नजर आए. पूर्व मुखिया का बार बाला के साथ ठुमका लगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. हालांकि मुखिया पति का यह वीडियो वायरल होने के बाद वह अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर अंडर ग्राउंड हो गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details