विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवसः कोडरमा में मानसिक रोगियों के बीच पोषण किट का वितरण - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Oct 10, 2023, 8:04 PM IST
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मंगलवार को कोडरमा के होली फैमिली स्थित जीवो दया में मानसिक रोगियों के बीच विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्राधिकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से मानसिक रोगियों के बीच पोषण किट और दैनिक इस्तेमाल की सामग्रियों का वितरण किया गया. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी शामिल हुए. मानसिक रोगियों को मिलने वाले अधिकारों की कानूनी जानकारी भी दी गई. इस कार्यक्रम के दौरान पोषण किट और दैनिक रोजमर्रा की सामग्री पाकर मानसिक रूप से कमजोर महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान देखी गई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि मानसिक रूप से कमजोर इन महिलाओं को दवा से ज्यादा सहानुभूति की आवश्यकता है. समाज के लोग अपने व्यस्ततम समय से कुछ समय निकालकर परिवार से ठुकराई इन महिलाओं के साथ जरूर बिताएं ताकि इन्हें भी अपनों का एहसास मिल सके.