झारखंड

jharkhand

Manjar Harijan Tola Primary School

ETV Bharat / videos

VIDEO: स्कूल नहीं खेतों से पानी लाकर पीते हैं बच्चे, अधिकारियों को नहीं है चिंता! - मांजर हरिजन टोला प्राथमिक विद्यालय

By

Published : Jul 11, 2023, 4:56 PM IST

गोड्डा: जिले के बसंतराय प्रखंड के मांजर हरिजन टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चे खेत का पानी पीने को मजबूर हैं. विद्यालय में एक हैंडपंप है लेकिन वो महीनों से खराब है. इस स्कूल में तकरीबन 100 छात्र नामांकित हैं. मध्याह्न भोजन के लिए भी विद्यालय की रसोइया को पानी दूर से लाना पड़ता है. रसोइया बताती हैं कि पानी की सुविधा नहीं होने के कारण मध्याह्न भोजन कई बार लगता है बन्द करना पड़ेगा. इसे लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा बसंतराय प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास गुहार लगाई जा चुकी है. बावजूद पेय जल समस्या का निदान नहीं हो पाया है. मजबूरन स्कूली छात्र-छात्रा मध्याह्न भोजन के बाद खेतों के पानी की तलाश में भागते हैं. कई दफा किसानों के द्वारा पंप सेट से पटवन किया जाता है तो बच्चे पानी के लिए दौड़ लगाते देखे जाते हैं. इस बावत विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना रविदास ने बताया कि पानी की बहुत दिक्कत है, कई बार मध्याह्न भोजन बंद होने जैसी नौबत आ जाती है. उनके द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को भी सूचित किया जा चुका है. बारिश के मौसम में खेत का पानी पीने से संभव है कि बच्चे बीमार हो जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details