हेमंत सोरेन से मिले नीतीश कुमार, कहा- देश के इतिहास को बदलने की हो रही कोशिश, 2024 में सब एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव
रांची:सीएम नीतीश कुमार रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने आपस में बात कर ली है और 2024 के लिए अधिकांश लोग एकजुट हो जाएंगे. मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल देश के इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है. यही नहीं नीतीश कुमार ने मीडिया पर भी सही तरह से खबरों को नहीं दिखाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम जो बोलते हैं उसे दबा दिया जाता है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आजकल देश में बोलने की आजादी नहीं हैं. हमेशा सिर्फ एक पक्ष की बात होती है. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि देश में जानबूझ कर विवाद पैदा किया जाता है. 2024 के लोकसभा चुनावों के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि आपसी बातचीत अच्छे से हुई है. सब एकजुट होकर काम करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम हेमंत सोरेन सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद थे.