Video: नए साल के जश्न में धनबाद के लोगों ने की जमकर मस्ती - Dhanbad news
धनबाद: जिले के दो प्रतिष्ठित क्लब धनबाद और यूनियन क्लब में साल 2023 को लेकर शानदार आयोजन किया (New Year 2023 Celebration In Dhanbad) गया. धनबाद क्लब के अध्यक्ष खुद डीसी संदीप सिंह और एसएसपी संजीव कुमार आयोजन में मौजूद रहे. धनबाद क्लब में सिंगर अदिति सिंह शर्मा और यूनियन क्लब में सिंगर जसलीन मथारू का प्रोग्राम आयोजित किया गया. वहीं डीसी और एसएसपी समेत लोग फिल्मी गानों पर रातभर झूमते रहे. बाघमारा थाना क्षेत्र के पुटुस वाटिका रेस्टोरेंट में नए साल को लेकर आकर्षक रुप से सजाया गया. नए साल में डीजे साउंड लाइट की रोशनी में युवा जमकर डांस मस्ती किये. साल 2023 का स्वागत केक काटकर किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST